हाजीपुर, जुलाई 6 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज प्रखंड के रीखर गांव में भारत सरकार (डीएफएस) के द्वारा निर्देशित वित्तीय समावेशन जागरूकता अभियान के तहत स्टेट बैंक सेव सीएसपी के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें निष्क्रिय खातों को सक्रिय किया गया। स्टेट बैंक प्रशासनिक कैंप में कार्यालय पटना से सहायक महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन शशि भूषण, प्रधान कार्यालय पटना के प्रबंधक वित्तीय समावेश अतुल कुमार सिन्हा, स्टेट बैंक लालगंज से आकाश कुमार अमन, मुख्य प्रबंधक विनय कुमार अम्बष्ठ एवं सेव जिला समन्वयक संजय कुमार ने भाग लिया। कैम्प का मुख्य उदेश्य निष्क्रिय खाता को सक्रिय करना था, ताकि किसी भी ग्राहक को खाता चालू नहीं रहने के अभाव में किसी तरह की सरकारी अनुदान से वंचित ना रहे, ना ही उनके साथी को कोई धोखाधड़ी हों। किसी ग्राहक के साथ दुर्घटना घटित होने...