मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। आरएसडी एकेडमी में जिले की बास्केटबॉल बालक वर्ग की टीम का चयन सोमवार को किया गया। चयनित टीम सब जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ में 8 सितंबर से 11 सितंबर तक होगा। चयनित टीम में वंश कश्यप, मिहीर सिंह, आयुष यादव,आर्यन कश्यप,कार्तिक कश्यप, अरनब चौधरी,अबीर शर्मा, कुशाग्र, इब्राहिम,यश कश्यप,अरुण कश्यप,सक्षम, शिवांग, राघवन जैन, निमिश,भौमिक हैं। इस मौके जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजीव भारद्वाज, अध्यक्ष डॉ़ एएच रजा, सहसचिव फिरोज खान, सहसचिव मोहित चौधरी, आरएसडी एकेडमी के निर्देशक डॉ़ विनोद कुमार, निर्देशिका डॉ़ जी कुमार, हिमांशु रावत, आरती चौधरी, हिमांशु चौधरी, अंकित कौशिक, पारस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...