आगरा, अगस्त 25 -- 22 से 24 अगस्त तक लखनऊ में पांचवी यूपी स्टेट फिन स्विमिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में आगरा के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 4 रजत, 3 कांस्य पदक जीते। अमर अवस्थी, कुमकुम गुप्ता, रुद्राक्षी राठौर का नेशनल के लिए चयन हुआ। जिला तैराकी संघ के संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में अमर अवस्थी और रुद्राक्षी राठौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार-चार स्वर्ण पदक, कुमकुम गुप्ता ने दो स्वर्ण, प्रशस्ति राठौर ने एक स्वर्ण, दो रजत पदक, रामकृष्ण ने एक रजत पदक, अभिषेक ने दो कांस्य पदक, अनुराग धनगर ने एक कांस्य पदक जीता। अमर अवस्थी, कुमकुम गुप्ता, रुद्राक्षी राठौर ने नेशनल फिन स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष राहु...