गोंडा, सितम्बर 10 -- गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल एजूकेशन के इमरजेंसी एंड टामा सर्विसेज के स्टेट नोडल अफसर प्रोफेसर डॉ. एलडी मिश्रा ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शैक्षिक परिसर का निरीक्षण करने के बाद वह मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल भी पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल का कोना-कोना छाना और कमियों पर चेतावनी दी। इस दौरान नोडल अफसर ने सेवाओं में सुधार के भी निर्देश दिए। नोडल अफसर डा मिश्रा सबसे पहले अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे, वहां उन्होंने मौजूद उपकरणों, दवाओं के बारे में मौजूद ईएमओ व कर्मचारियों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, हड्डी वार्ड, ब्लड बैंक, आपरेशन थियेटर, सर्जिकल वार्ड का भी बारीकी से निरीक्षण किया और सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। हड्डी रोग विभाग में फिजियोथेरेपी रूम से ...