गाज़ियाबाद, नवम्बर 9 -- - विशाल इंटरनेशनल स्कूल में उत्तर प्रदेश सीनियर नेटबॉल चैंपियनशिप हुई गाजियाबाद, संवाददाता। तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल में पांचवी उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप का रविवार को समापन किया गया। चैंपियनशिप में गाजियाबाद की टीम ने पुरुष और महिला, दोनों वर्ग में जीत हासिल की। महिला टीम की कप्तान विभा चौधरी रहा। इसके अलावा टीम में संजना चौधरी, खुशबू यादव, नेहा यादव, इशिका खारी, कशिश चौहान, प्रिया, दिव्यता, मुस्कान, तनु, अदिति और मेघा शामिल रहे। वहीं पुरुष टीम के कप्तान पियूष रहे। इसके अलावा करण यादव, माधव शर्मा, अखिलेश धामा, देवांग, आनंत, अर्पित, अभिषेक कर्ण, गजेन्द्र, श्रेयांश, शिवांश और रितेश टीम में रहे। गौतमबुद्ध नगर के डीएसओ इंचार्ज डॉ. परवेज अली ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभकाम...