पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। बरेली में मंडलीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद सभी खेलों के चयनित प्रतिभागियों का राज्यस्तरीय खेलकूद में प्रतिभाग करने का रास्ता साफ हो गया है। सीडीओ समेत कई अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने गेम्स में तीन-चार सितंबर को प्रतिभाग करने के लिए जाएंगे। तैराकी की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता तीन-चार सितंबर को सिद्धार्थनगर में होगी, जिसमें सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास प्रतिभाग करने के लिए जाएंगे। इसी तरह आगरा में होने वाली वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में संदीप कांती, अरविंद कुमार, हरि किशोर जाएंगे। बलिया में कुश्ती प्रतियोगिता में आनंद प्रकाश जाएंगे। इसके अलावा एथलेटिक्स समेत कई खेलों के चयनित खिलाड़ी भी स्टेट कंप्टीशन में प्रतिभाग कर खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...