मथुरा, नवम्बर 1 -- मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यूथ खेलो इंडिया फेडरेशन की आगरा में हुई स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पांच गोल्ड, तीन सिल्वर एवं छह ब्रांज सहित कुल 14 मेडल जीतकर गौरव बढ़ाया है। अब गोल्ड मेडलिस्ट विराट सिसोदिया, एंजेल अग्रवाल, पलक अग्रवाल, जीवांशु एवं शिवम शर्मा उदयपुर के लव कुश स्टेडियम में नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने बताया कि विगत दिनों आगरा में हुई चैम्पियनशिप में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कमाल का प्रदर्शन कर कुल 14 मेडल जीते। इसमें विराट सिसोदिया, एंजल, पलक, जीवांशु एवं शिवम ने गोल्ड मेडल, विराट अग्रवाल, गार्गी एवं वृंदा ने सिल्वर मेडल तथा तपेश, अंश, तेजल, भव्य, अयात, सांझी ने ब्रांज मेडल जीत कर विद्यालय का गौरव...