भागलपुर, जून 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मुंगेर के इंडोर स्टेडियम 36 वीं बिहार स्टेट क्योरूगी और 9वीं बिहार स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 31 मई से एक जून तक हुआ। इस प्रतियोगिता में माउंट असीसी स्कूल के दस बालक एवं नौ बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग और भार वर्ग में मेडल जीता है। यह जानकारी भागलपुर जिला ताइक्वांडो के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा एवं सचिव तुलसी कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 44 किलो भार वर्ग बालिका में आलिया कुमारी सिल्वर मेडल, 36 किलो भार वर्ग में सानिया, नवीन शर्मा सिल्वर मेडल, 46 किलो भार वर्ग में शिवांशी शौर्य को सिल्वर मेडल, 32 किलो भार वर्ग में सौम्या प्रियदर्शी को गोल्ड मेडल, 41 किलो भार वर्ग में गरिमा सिंह को सिल्वर मेडल, 26 किलो भार वर...