कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप शुरू हुई। उत्तर प्रदेश के 62 जिलों से आए खिलाड़ी तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन रायबरेली के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीते। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कपूर ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि चैम्पियनशिप में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को आगामी नेशनल फेडरेशन कप (जयपुर) में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य स्तरीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ाना है। पहले दिन सब-जूनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के बी-1 फ्रेशर बालिका वर्ग में बहराइच की आहना...