महाराजगंज, नवम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 5 नवंबर से शुरू हुई 41वीं सब-जूनियर, 9वीं कैडेट, 42वीं सीनियर और 9वीं पूमसे राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पैरामाउंट स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की श्रेया पाठक, अंशिका श्रीवास्तव और अनिमेष प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं श्रेया पाठक ने रजत पदक और अथर्व राय ने कांस्य पदक हासिल किया। विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने विजेता विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की मेहनत और लगन से न सिर्फ विद्यालय बल्कि जनपद का भी गौरव बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...