भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में मंगलवार की शाम पहुंची स्टेट ट्रांसफार्मेसन की टीम ने जांच की। चिकित्सालय में जांच को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही। टीम ने कार्यालयों में रखी फाइल, आईपीडी से लेकर ओपीडी, लेबर कक्ष, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। टीम अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेगी। लखनऊ की टीम वर्ष में एक बार जिला अस्पताल समेत अन्य बड़े अस्पतालों के निरीक्षण को आती है। टीम जो कमी मिलती है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजा जाता है। शासन के निर्देश पर जो खामियां है। स्टेट ट्रांसफारर्मेसन टीम के संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम ने ओपीडी भवन से लेकर इमरजेंसी, प्लास्टर कक्ष, लेबर रूम, ऑपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण टीम ने किया। टीम ने सरकार की सुविधाएं मरीजों तक पहुंच रही है कि नहीं, मर...