सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार स्टेट पब्लिक टॉयलेट पॉलिसी का प्रारूप तैयार किया गया है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग ने बिहार स्टेट पब्लिक टॉयलेट पॉलिसी का प्रारूप तैयार किया है। अब तैयार प्रारूप की समीक्षा और उस पर मंत्वय व सुझाव प्राप्त करने के लिए कमिटी का गठन किया गया हैRs.। जिसमें सदस्य के रूप में नगर निगम सहरसा के नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को भी नामित किया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सह निदेशक विजय प्रकाश मीणा को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। नगर आयुक्त सहरसा के अलावा भागलपुर व दरभंगा के नगर आयुक्त को भी कमिटी में जगह दी गयी है। नगर आयुक्त सहरसा ने कहा कि कमिटी सात दिनों के अंदर समीक्षा कर मंत्व्य व सु...