देवघर, मई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। वर्ष 2024-25 की आईएससी की परीक्षा में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की मेधावी छात्रा श्रेया केशरी ने मानविकी विभाग में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह समाचार देवघर वासियों के लिए एक आनंददायक और गौरवान्वित करने वाला है। इसे लेकर संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्राचार्य फादर अब्राहम कोलाडियल ने खुशी व्यक्त करते हुए स्टेट टॉपर बनी छात्रा श्रेया केशरी को छात्रवृति प्रदान करने का निश्चय किया। इसी क्रम में सोमवार को संत फ्रांसिस स्कूल देवघर प्रांगण में समस्त छात्रों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ने श्रेया के माता-पिता को शॉल देकर सम्मानित किया तथा छात्रा श्रेया केशरी को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इसके साथ की स्कूल के प्राचार्य ने श्रेया के पिता रवि कुमार केशरी और माता नीतू केश...