देवघर, मई 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को राज्य स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों के चार हाई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस टीम में यूनिसेफ जेईपीजेड के अधिकारी गौरव वर्मा, एसीपी रांची के अधिकारी जितेंद्र कुमार, नीड्स की प्रोग्राम मैनेजर मधु कुमारी, विक्की कुमार, रमेश झा एवं मनोज मंडल शामिल थे। टीम ने शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता और स्कूल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत देवीपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय बाघमारी से हुई, इसके बाद टीम ने मोहनपुर के उच्च विद्यालय तपोवन, और देवघर प्रखंड के उच्च विद्यालय कोठिया का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने विद्यालयों में उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित कर विषयवार पढ़...