मेरठ, नवम्बर 7 -- सहारनपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल और युगल में स्वर्ण पदक हासिल किए। तीन दिन चली प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। मेरठ के वेदांत विहान और अरनव की जोड़ी ने फाइनल में अयोध्या के तेजस्वी, यथार्थ को 21-10, 17-21 और 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। मेरठ की अन्वी प्रधान ने युगल में अभीया दीक्षित के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ वेदांत और अन्वी ने नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वेदांत ने पिछले वर्ष भी स्टेट चैंपियनशिप में प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया था। वेदांत कोच विशेष काकरान, अंशुल, यश से प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर जिला बैडमिंटन सचिव राजेश चौधरी, शशिकांत राठी, सारंग सैनी, आयुषी, गौर...