रिषिकेष, दिसम्बर 8 -- ऋषिकेश के कराटे खिलाड़ियों ने उत्तराखंड राज्य जूजुत्सु चैंपियनशिप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें ऋषिकेश के सात खिलाड़ियों 11 पदक जीत ऋषिकेश सहित जिला देहरादून का नाम रोशन किया। गुमानीवाला स्थित उत्तराखंड मार्शल आर्ट एकेडमी की निदेशक प्रज्ञा जोशी ने बताया कि 6-7 दिसंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य जूजुत्सु चैंपियनशिप-2025 प्रतियोगिता हुई। जिसमें ऋषिकेश के सात खिलाड़ियों ने जिले की टीम में भाग लेकर 11 पदक झटके। जिसमें सृष्टि कृषाली ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक, नितिका पंत ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक, सूर्यांशु ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक, उन्नति रावत ने रजत पदक, अश्मिका कुकरेती ने दो कांस्य पदक तथा तेजस सिंह व सौम्या गैरोला ने एक एक कांस्य पदक जीता है। कहा कि ...