लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- विश्व मानव संघ नए वर्ष के पहले दिन विश्व मानव दिवस का आयोजन कर रहा है। इस मौके पर जिले के तीन सौ से अधिक बच्चों को स्टेट जुनू अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आयोजक अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व मानव संघ की स्थापना प्रसिद्धि समाजसेवी पर्यटक कलाकार डॉ रश्मि भूषण जुनू ने की थी। अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महेन्द्र राष्ट्रीय शिक्षण सदन इंटर कालेज निकट दुर्गा मन्दिर में दोपहर 11 बजे से होगा। अर्चना श्रीवास्तव ने बताई कि पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...