शामली, नवम्बर 10 -- स्टेट जीएसटी कार्यालय में सोमवार को टैक्सेशन बार एसोसिएशन शामली के अधिवक्ताओं और विभागीय अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुरानी बकाया वसूली को लेकर व्यापारियों पर डाले जा रहे दबाव और उनके बैंक खातों को सीज किए जाने जैसी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है, जिससे कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि वसूली की प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्यायसंगत रवैया अपनाया जाए, ताकि व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके। वहीं विभाग की ओर से डिप्टी कमिश्नर डॉ. लोमेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर शैफाली दीक्षित, असिस्टेंट कमिश्नर दानूश बंसल और आदित्य प्रताप सिंह ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में बार एसोस...