बागपत, अगस्त 10 -- आगरा में 8 से 10 अगस्त तक आयोजित उत्तर प्रदेश कुश्ती चैम्पियनशिप अंडर-23 में जिले के बली गांव के पहलवान विशाल ने 97 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। उनके इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। पहलवान विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच व परिवार के सहयोग को दिया। भारत भीम पवन, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर, जोगिन्द्र सिंह, करतार, प्रदीप धामा, भारत केसरी वरुण पहलवान, भाजपा नेता हरिश चौधरी, विक्की व गौरव कुमार सहित गांववासियों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...