गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। 59वी ओपन जूनियर बालक स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन भदोही में 20 सितंबर को आयोजित है। इसमें गाजीपुर की टीम को भी आमंत्रित किया गय है। चंद्रबली यादव स्पोट्स(कबड्डी) एकेडमी कुवाड़ी, मोहनपुरा मुहम्मदाबाद के ग्राउंड में आठ सितंबर दोपहर 2 बजे से चयन होगा। इसमें गाजीपुर के प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसमें वहीं प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसका वजन 75 किग्रा या इससे कम हो। आयु 31 दिसंबर वर्ष 2025 को 20 वर्ष या इससे कम हो। जन्मतिथि एक जनवरी वर्ष 2026 या इसके बाद का हो आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए अमरनाथ यादव (संयुक्त सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन गाजीपुर के मोबाइल 9450721365 या जिलाकोच दिनेश सिंह 9236270020 पर संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...