मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- पुरकाजी। सनशाइन एकेडमी के छात्रों ने लखनऊ स्टेडियम में 24 अप्रैल को जुड़े कराटे में स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए गए थे, जिसमें छात्रों ने जुड़े कराटे में परचम लहराया। कक्षा 8 के छात्र विदित कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल के लिए सिलेक्ट हुआ तथा प्रिंस, कृष्णा पाल, अरहम अंसारी, आदि बच्चों ने सिल्वर मेडल जीत कर पुरकाजी का नाम रोशन किया जैसे ही अभिभावकों को पता लगा विदित नेशनल के लिए चुने गए हैं तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी स्कूल में पहुंचकर उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए विद्यालय के प्रधानाचार्य सतविंदर सिंह बेदी, अश्वनी, कमल बंसल आदि ने फूल मालाओं से बच्चों का स्वागत किया अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया और कोच मनोज चौहान का भी आभार प्रकट किया गया! कोच मनोज चौहान के संरक्षण में बच्चे हमेशा ही विभिन्...