अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हो रही 28वीं यूपी स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण औरएक कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रौशन किया है। पदक जीतने वालों में अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक, संदीप चौधरी और वीरेश माथुर शामिल हैं। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विवेक कुमार ने बताया अलीगढ़ से 17 खिलाड़ियों की टीम खेलने आई है। मंगलवार को पहले दिन अतरौली के बीलपुरा के संदीप चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ 14:23.94 मिनट का समय निकालकर में गोल्ड मेडल जीता। वहीं इगलास क्षेत्र के गांव गदाखेड़ा की अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरू पाठक ने 200 मीटर दौड़ 24.02 सेकंड का समय निकालकर में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। लोधा के गांव जरौली डोर के वीरेश माथुर ने 200 मी दौड़ 21.84 सेकंड का...