बगहा, जुलाई 9 -- बेतिया। जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जिला फुटबॉल टीम मंगलवार को सुबह इंटरसिटी से लच्छवार जमुई के लिए रवाना हुई। टीम मैनेजर संतोष सह कोच बीरेंद्र कुमार के देख रेख में 18 सदस्य टीम का नेतृत्व अजित कुमार कर रहे है वहीं हजरत उमर को उप कप्तान एवं नवरत्न कुमार गोल कीपर बनाया गया है। टीम में पूर्व मे अंडर 14 मे भाग लिए हुए कई खिलाड़ी है। जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ आई हक ने कहा कि टीम बहुत ही बैलेंस है और हम लोग जीत के प्रवल दावेदार है। कार्यालय सचिव एकबाल सबा ने कहा के टिम का निष्पक्ष चयन हर्नाटांड़ और महाराजा स्टेडियम में ओपन ट्रायल के माध्यम से हुआ है। जोश से भरी टीम में जीतने की भूख है और अवश्य विजय होंगे। मौके पर श्याम चौधरी,सुनील वर्मा, उपेंद्र किशोर प्रसाद ,जलील अहमद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...