धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में आयोजित दो दिवसीय झारखंड स्टेट गतका चैंपियनशिप में 116 अंको के साथ धनबाद ने ओवरऑल चैंपियन बनकर डॉ जोगिंदर सिंह मेमोरियल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 113 अंकों के साथ बोकारो उपविजेता व 86 अंकों के साथ पलामू तीसरे स्थान पर रहा। गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के कोऑर्डिनेटर पप्पू सिंह ने बताया कि राज्य प्रतियोगिता में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का खिताब लोहरदगा को प्रदान किया गया। दो दिनों तक चली झारखंड स्टेट गतका चैंपियनशिप में 20 जिलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी, कोच व मैनेजर शामिल हुए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ रविजित सिंह डांग और विशिष्ट अतिथि गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सचिव विद्या मौजूद थीं। प्रतियोगिता सफल बनाने वाले रितेश सिंह, गणेश कुमार सिंह, भोला कुमार...