उरई, दिसम्बर 4 -- उरई। यशोदा नंदन सिरोठिया मेमोरियल स्टेट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मुकाबले में डीसीए मुरादाबाद ने सीएल लखनऊ को 5 विकेट से और गोरखपुर ने जालौन को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ आरआई लाइन पवन कुमार ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का निर्णय लेते हुए मुरादाबाद की टीम ने लखनऊ को 124 रनों पर रोक दिया। लखनऊ की ओर से कप्तान अभिषेक राय 27, देवांश सिंह 23 और वत्सल्य श्रीवास्तव 26 ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुरादाबाद के गेंदबाज़ यथार्थ व्यस्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके साथ मो अरीब ने 2 विकेट और कुशल यादव ने 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुरादाबाद की टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन फैसल चौधरी ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिख...