उरई, नवम्बर 16 -- उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा एमएसवी इंटर कॉलेज ग्राउंड कालपी में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी अंडर 16 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। इस टूर्नामेंट में डीसीए जालौन सहित प्रदेश की 8 टीमें भाग लेंगी। डीसीए जालौन के सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि वेदव्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी एमएसवी इंटर कॉलेज कालपी में आयोजित स्टेट लीग टूर्नामेंट 17 से 23 नवंबर तक चलेगी। जिसमें रायबरेली, डीसीए हरदोई, डीसीए उन्नाव, डीसीए फिरोजाबाद, सीएल लखनऊ, डीसीए बहराइच, डीसीए जालौन के टीम में प्रतिभाग करेंगी। 23 को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा। वेदव्यास इंद्र एकेडमी के सचिव कमल कुमार सैनी ने बताया कि रविवार को ग्राउंड की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।वहीं कालपी विधायक व ...