उरई, दिसम्बर 7 -- उरई। डीसीए जालौन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए अंडर 19 तीसरे स्वर्गीय यशोदा नंदन सिरोठिया यूपी क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फ़ाइनल मुकाबले में डीसीए फ़िरोज़ाबाद ने शानदार खेल प्रदर्शित करते हुए डीसीए मुरादाबाद को 133 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनने का फ़ैसला मुरादाबाद पर भारी पड़ गया। फ़िरोज़ाबाद की शुरुआत भले साधारण रही, लेकिन मध्य क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ अभि ने तूफ़ानी अंदाज़ में मात्र 36 गेंदों पर 82 रन 7 चौके, 7 छक्के ठोकते हुए मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। उनके साथ आकाश ने भी केवल 24 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाकर विपक्षी गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली। दूसरे छोर से शिवांशु ने संयमित 35 रन जोड़कर टीम के कुल स्कोर को मजबूती प्रदान की। निर्धारित 22 ओवरों में फ़...