महाराजगंज, जुलाई 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर राज्यस्तरीय सोशल बिहेवियर चेंज कोऑर्डिनेटर दयाशंकर ने निचलौल ब्लॉक में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर अभियान की स्थिति देखी और जिम्मेदारों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निचलौल सीएचसी का भ्रमण व उसके बाद कुंवारीसती गांव व बहुआर कला गांव में विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम कुंवारीसती में आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण और बहुआर कला में एक परिवार के घर के पास जल जमाव देखा। इस पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। राज्यस्तरीय एसबीसी कोऑर्डिनेटर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर यूनिसेफ जिला कोऑर्डिनेटर राहुल सिंह, परमेश्वर शाही, उमेश यादव , यूनिसेफ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता, व एएनएम आशा , आंगनबाड़ी,...