कानपुर, जुलाई 22 -- कानपुर। इंस्पायर मानक अवॉर्ड प्रतियोगिता के विजेताओं की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई। सोमवार को ओंकारेश्वर सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता हुई थी। विजेता अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। सत्र 2023-24 के लिए कानपुर देहात के छात्र अंशुमान को इमरजेंसी में उपयोग होने वाली सड़क, कानपुर नगर के सलोनी कश्यप को डायलिसिस मशीन और कानपुर देहात की अनुराधा को बूढ़ों के लिए बेड रोप लैडर तैयार करने पर चुना गया। सत्र 2024-25 के लिए कानपुर देहात के हेलमेट लॉक्ड बाइक के लिए सौभाग्य दीक्षित, देहात की ही कीर्ति चौहान को फ्रेंडली स्टिक फॉर फार्मर, देहात की रीतू को ब्लैक बोर्ड डस्टर फॉर टीचर्स के लिए चुना गया। कानपुर नगर के दीपेंद्र को मल्टी टास्किंग टूल गैजेट, नगर की आलिया फातिमा को एसी हीट चैनेलाइजिंग सिस्टम, नगर की ही य...