वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी। गोंडा के नंदिनीनगर में दो दिवसीय अंडर-15 बालक एवं बालिका स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में वाराणसी जिले के पहलवानों का प्रदर्शन बेहतर रहा। दो स्वर्ण समेत 11 पदक जीत टीम प्रथम स्थान पर रही। दूसरे नंबर पर आठ पदकों के साथ गोरखपुर की टीम रही। जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि बालकों की फ्री स्टाइल 38 किग्रा में शिवम राजभर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 52 किग्रा में अशोक कुमार यादव ने तीसरा, 57 किग्रा में अंशु यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 62 किग्रा में नागेश्वर यादव और 85 किग्रा में प्रियांशु यादव तृतीय रहे। ग्रीको रोमन में 44 किग्रा में रोहित यादव दूसरा स्थान प्राप्त किया, 52 किग्रा में आशीष मौर्य ने तृतीय 57 किग्रा में पीयूष यादव ने द्वितीय, 68 किग्रा में रितेश पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ब...