कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। सीनियर स्टेट महिला व पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए रविवार को कानपुर की कुश्ती टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया। फ्री स्टाइल स्पर्धा के लिए विभिन्न भार वर्ग में हुए ट्रायल राज नारायण खेल संस्थान में आयोजित किए गए। इसमें करीब 110 से अधिक पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी 21 से 23 नवंबर के बीच बागपत में होने वाली चैम्पियनशिप में प्रदेश भर के पहलवानों के बीच कानपुर के लिए पदक की चुनौती पेश करेंगे। ग्रीनपार्क स्टेडियम व राज नारायण खेल संस्थान के मुख्य कोच राम सजन यादव ने बताया कि ट्रायल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महिला व पुरुष पहलवानों ने जिले की टीम में जगह बनाई है। पुरुष श्रेणी के फ्री स्टाइल वर्ग में 57 किग्रा भारवर्ग में मयंक, 61 किग्रा भारवर्ग में प्रदीप सिंह, 65 किग्रा भारवर्ग म...