कानपुर, सितम्बर 22 -- कानपुर। पं. दीनदयाल सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में 27 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें कानपुर टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का जिला और मंडल स्तरीय ट्रायल सोमवार को राज नारायण खेल संस्थान में हुआ। ट्रायल के आधार पर श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कानपुर टीम के लिए किया गया। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ग्रीनपार्क भानु प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि फ्रीस्टाइल के 57 किग्रा भारवर्ग में प्रदीप कुमार, 61 किग्रा भारवर्ग में दिव्यांश गौतम, 65 किग्रा भारवर्ग में कृष्णा मिश्रा, 70 किग्रा भारवर्ग में शिवधर यादव, 74 किग्रा भारवर्ग में जाहिद हाशमी, 79 किग्रा भारवर्ग में दीपक यादव, 86 किग्रा भारवर्ग में सचिन, 92 किग्रा भारवर्ग में प्रियांशु द्विवेदी, 97 किग्रा भारवर्ग में मोनू कुमार, 125 किग्रा भारवर्ग में अनीत ...