गाजीपुर, जनवरी 29 -- गाजीपुर (खानपुर)। उत्तर प्रदेश की ओर से सब सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता करायी जा रही है। जिसमें ईशोपुर रामपुर निवासी पहलवान आशुतोष यादव ने 130 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया। इसकी सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। ग्रामीण सहित साथ खेलने वाले पहलवान मोबाइल से कॉल कर बधाई संदेश दे रहे है। कोच राहुल यादव ने बताया विजेता पहलवान का स्वागत बड़े जोरदार तरीके से किया जाएगा। उम्मीद है कि यह भारत के लिए ओलंपिक में मेडल लाएंगे। बधाई देने वालों में डा. विजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, पूर्व प्रधान अजय यादव, जय सिंह पप्पू, सचिव आकाश सिंह कक्कू, आत्मा यादव, काशीनाथ यादव, डा. रुद्रपाल, जितेंद्र यादव व कमलेश यादव ने बधाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...