कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मनौरी, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेट कबड्डी सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए कौशाम्बी की चार बेटियों का चयन हुआ है। चारों चयनित खिलाड़ी प्रयागराज मंडल से स्टेट सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करेंगी। जिला कबड्डी एसोसिएसन अध्यक्ष स्वधा द्विवेदी ने बताया कि कस्बा चायल की पूनम, चरवा की काजल कुमारी, हिमांचल का पुरवा की बंदना और मीरपुर मेंडवारा की रोशनी सोनकर का प्रयागराज मंडल से स्टेट कबड्डी सब जूनियर के लिए चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चायल स्थित रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कोच बिहारी लाल ने बताया बालिकाओं को खेल अनुशासन, तकनीकी समझ, आत्मविश्वास और उनके कौशल ने कासगंज में 24 से 26 सितंबर को आयोजित स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...