उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन ने स्टेट कबड्डी का परीक्षा परिणाम घोषित कर किया है। इनमें जिले के तीन रेफरी उत्र्तीण हुए हैं। जिन्हे प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कानपुर में आयोजित स्टेट कबड्डी परीक्षा का परिणाम में उन्नाव के संयुक्त सचिव कृष्ण प्रताप सिंह, दिलीप यादव व यथार्थ बाजपेई को उत्तीर्ण हुए हैं। जिन्हे शुक्लागंज स्थित एसोसिएशन कार्यालय में प्रमाण पत्र सौंपे गए। अब जिले के पास पर्याप्त स्टेट रेफरी होंगे। इस मौके पर डॉ राजेश, सुशील, सोम गुप्ता, कपिल, प्रीती, प्रणिता, उत्कर्ष, सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...