गोरखपुर, जून 23 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला ब्लाक के गाजेगड़हा स्थित सह बायो गैस प्लांट का रविवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग निदेशालय लखनऊ के स्टेट कंसलटेंट ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहबायो गैस प्लांट का उचित रखरखाव, तकनीकी संचालन व समस्या का निराकरण तथा प्लांट से उत्पन्न होने वाले ऊर्जा का सही मात्रा में प्रयोग के लिए सुझाव, होने वाली आय पर विस्तारपूर्वक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्लांट से बनने वाली कंपोस्ट खाद का उचित मूल्य निर्धारित कर जरुरतमंद किसानों को बेचकर आय बढाया जा सकता है। यह किसानों के लिए एक बहुत ही आवश्यक खाद है। इस अवसर पर जिला परियोजना कंसलटेंट बच्चा सिंह, अभिजीत सिंह, जिला कंसलटेंट ऋषिकेश सिंह, एडीओ पंचायत संजय कुमार, पंचा...