देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम। ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में पांच की जगह तीन मैच खेले गए। सहारनपुर की टीम के अनुपस्थित रहने से रामपुर और स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीम को वाकओवर दे दिया गया। सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। मुख्य अतिथि राकेश धर द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। पहला मैच स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर और बदायूं की टीम के बीच खेला गया। इसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर ने बदायूं को 7-0 से हरा दिया। स्पोर्ट्स कालेज की ओर से मानसी ने दूसरे, 36वें व 38 मिनट में कुल तीन गोल किए। अनु ने पांचवें मिनट में एक गोल, नंदनी ने सातवें मिनट में एक गोल, श्रेया ने 37वें मिनट में एक गोल और अवनंतिका ने 50वें मिनट एक ...