मधुबनी, दिसम्बर 8 -- मधेपुर/लखनौर, निसं/निप्र। कहते हैं कि अगर लक्ष्य पक्का हो तो सफलता की सीधी चढ़ी जा सकती है। पढ़ाई में अव्वल आने के साथ ही खेल में भी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जा सकता है। इस बात को सही साबित कर रहे हैं लखनौर प्रखंड के मैबी पंचायत के बिहारपुर गांव निवासी 8 वर्षीय अर्पित आरव ने। अर्पित आरव बिहारपुर गांव के राजू कुमार तथा द्रौपती कुमारी के पुत्र हैं। राजू कुमार मधेपुर प्रखंड कार्यालय पर आधार केंद्र चलाते हैं। जबकि माता गृहिणी हैं। बिहारपुर गांव के अर्पित आरव ने पटना सिटी के मंगल तालाब के पास स्थित पाटलिपुत्र खेल परिषद के परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय छठवें रामदेव महतो मेमोरिल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में 30 से 32 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। अर्पित पटना के कुम्हरार स्थित प्लीजेंट वैली स्कूल में चौथी वर्ग क...