मेरठ, नवम्बर 13 -- प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए बुधवार को मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। प्रतियोगिता 13-14 नवंबर को वाराणसी में होगी। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोनों वर्गों के ट्रायल आयोजित किए गए। एथलीट कोच गौरव त्यागी ने बताया कि 100 व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, भाला फेंक, हैमर थ्रो, 1500 और 3000 मीटर दौड़ के लिए टीम का चयन किया गया। मेरठ मंडल से गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत से खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। 100 से अधिक खिलाड़ियों ने दोनों वर्गों में ट्रायल दिया। इसके बाद मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया। महिला वर्ग में टीम मैनेजर प्रफुल्ल त्यागी को बनाया गया। ---- मेरठ मंडल टीम पुरुष वर्ग खिलाड़ी इवेंट जिला सुमित 100 व 200 मीटर दौड़ मेरठ निकुंज पाल 100 व 200...