बरेली, नवम्बर 28 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का प्रदेश स्तरीय वार्षिक अधिवेशन यूपीकान 29 नवंबर से शुरू हो रहा है। दो दिवसीय इस कांफ्रेंस की मेजबानी 15 साल बाद फिर बरेली को मिली है। यह 90वीं कांफे्रंस से और देश भर से 1 हजार से अधिक चिकित्सक इसमें हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आईएमए यूपी के इलेक्टेड प्रेसीडेंट डॉ. रवीश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी। साइंटिफिक चेयरमैन डॉ. सुदीप सरन ने बताया कि कांफ्रेंस में पहले दिन कार्डियोलाजी और दूसरे दिन पल्मोकान होगा। इसमें मेदांता, मेडिसिटी समेत कई बड़े अस्पतालों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर व्याख्यान देंगे। आईएमए फार्म हाउस पर सम्मान समारोह होगा जिसके मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे। डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में अब तक हुआ रजिस्ट्रेशन एक रिकार्ड है। कांफ्रेंस में यूजी और पीजी के मेडिकल छ...