मुंगेर, जुलाई 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता । इन्क्वास सर्टिफिकेशन में स्टेट असेसमेंट क्वालिफाई कर चुके जिले के 10 हेल्थ एंड वेलनेस ने नेशनल असेसमेंट के लिये आवेदन किया है। नेशनल असेसमेंट के लिए आवेदन किए सभी एचडब्लूसी को चेकलिस्ट के अनुरूप असेसमेंट संबंधी सभी तैयारी करने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी, डीपीसी सुजीत कुमार तथा पिरामल की डा. नीलू इन सभी एचडब्लूसी में सभी प्रकार की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीपीएम फैजान आलम अशरफी ने बताया कि एचडब्लूसी चड़ौन, एचडब्लूसी बिहमा, एचडब्लूसी खैरा, एचडब्लूसी कुमरसार, एचडब्लूसी इंद्ररूख पूर्वी व पश्चिमी, एचडब्लूसी कल्याणपुर नीरपुर, एचडब्लूसी मंझगांय, एचडब्लूसी महगामा, एचडब्लूसी खड़िया पूर्वी स्टेट इन्क्वा...