मुरादाबाद, फरवरी 17 -- स्योड़ारा के आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार पाठक पशु चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली। मंगलवार को कॉलेज में पहुंचे स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा 2025 से संबंधित तैयारी की समीक्षा भी की। स्ट्रांग रूम के अलावा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था आदि को भी चेक किया। व्यवस्था को देखकर संतोष जताया। 14 फरवरी से 12 मार्च तक बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पूरी रूपरेखा की जानकारी प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा से ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...