लखनऊ, अगस्त 3 -- केसरीखेड़ा ओवरब्रिज- -शेष हिस्से के निर्माण के लिए तीन पिलर बनाए जाने हैं -निर्माण में बाधा बने पांच मंजिला भवन का अगला हिस्सा टूटा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के शेष हिस्से के लिए पिलर बनाने को मशीन और सरिया पहुंच गई है। केसरीखेड़ा ओवरब्रिज के निर्माण में बाधा बने पांच मंजिला भवन का प्रमुख हिस्सा टूट गया है, जिससे पिलर निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। शनिवार को सेतु निगम के एमडी धर्मवीर सिंह ने यहां का मुआयना कर निर्माण कार्य शुरू करने की स्थिति देखी थी। प्रोजेक्ट हेड केके श्रीवास्तव ने उन्हें निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं के दूर होने की जानकारी दी थी। एमडी ने शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया था। अब मौके पर पाइलिंग मशीन(पिलर बनाने के लिए गहराई में खुदाई करने वाल...