लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ-सुलतानपुर रोड पर अर्जुनगंज के पास स्थित मरी माता मंदिर के बगल में बन रहे नए पुल का स्ट्रक्चर तैयार हो गया है। अब कैंट और अर्जुनगंज की तरफ एप्रोच रोड बनाने का काम चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने से मरी माता मंदिर के पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। मरी माता मंदिर के पास पुराना आर्च सेतु है। यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से इस पुल पर आए दिन जाम लगता है। श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग की भी सुविधा न होने से वह अपने वाहन मंदिर के सामने खड़े कर देते हैं, जिससे सड़क काफी संकरी हो जाती है। ऐसे में लखनऊ-सुलतानपुर मार्ग से अर्जुनगंज होते हुए शहीद पथ और सुलतानपुर रोड जाने वालों को आए दिन जाम झेलना पड़ता है। इस मार्ग से वीआईपी काफिले का भी आना-जाना होता है, जिससे जाम की समस्या कई बार विकट हो जाती है। म...