लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता अर्जुनगंज बाजार की सिंगल लेन की सड़क को पीडब्ल्यूडी ने टू लेन तो कर दिया है पर एक तरफ दो स्थानों पर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अधूरा है। इन दोनों स्थानों पर पूर्व में स्थित मंदिरों में से एक का भवन अभी आधा बचा हुआ तो दूसरे का भवन हटा दिया गया है। नीचे के हिस्से का मलबा नहीं हटा है। ऐसे में दोनों स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य अधूरा बचा है। अर्जुनगंज बाजार की लगभग पौने दो किमी सड़क को टू लेन बनाने का काम पीडब्ल्यूडी ने मार्च में ही पूरा कर दिया था। डिवाइडर भी लगा दिया था। लेकिन, कैंट की तरफ से जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे स्थित श्रीराम-जानकी और श्री हनुमान मंदिर के कारण वहां काम अधूरा रह गया है। हालांकि दोनों ही मंदिरों के ठीक पीछे पीडब्ल्यूडी ने नया मंदिर बना दिया था, जिसमें पिछले माह ही मूर्त...