लखनऊ, फरवरी 8 -- अभी केसरीखेड़ा में ओवरब्रिज निर्माण में मुआवजे का पेंच सुलटा नहीं कि गोमतीनगर के खरगापुर में बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण में जमीन अधिग्रहण को लेकर काम फंस गया। आलम यह है कि केसरीखेड़ा में 70 फीसदी काम हो चुके हैं। इस बीच जमीन अधिग्रहण के बदले जमीदारों को मिलने वाले मुआवजे का सर्किल रेट ही कमेटी नहीं तय कर सकी। इस बीच गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार को जोड़ने वाले खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण को शासन ने अपनी मंजूरी दे दी। लेकिन सेतु निगम यहां भी निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण को लेकर शुरू नहीं करा सका। गोमतीनगर से गोमतीनगर विस्तार का सफर आसान होगा। अब ऐसा नहीं है, क्योंकि खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर है। प्रस्तावित दो लेन के ओवरब्रिज के लिए न्यूनतम 18 मीटर चौड़ाई में भूमि की जरूरत होगी।...