लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ-कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे का काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है। दावा है कि जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अगस्त में किसी भी दिन इसका उद्घाटन हो सकता है। इसके शुरू होने से लखनऊ से कानपुर पहुंचने में सवा से डेढ़ घंटा लगेगा। नए एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को चढ़ने के लिए पांच स्थानों से एंट्री मिलेगी, जिसमें दो लखनऊ, दो उन्नाव और एक कानपुर क्षेत्र में है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे छह लेन का और 62.7 किमी लंबा है। इसे दो सेक्शन में बांटा गया है। पहले सेक्शन की लंबाई 17.5 किमी है, जो कि एलिवेटेड रोड है। दूसरा सेक्शन 45.2 किमी लंबा है, जो कि ग्रीन फील्ड रूट है। इस एक्सप्रेस-वे को इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि कहीं भी वाहनों की गति पर कोई लगाम न लगे। ऐसा होने के कारण लखनऊ में जो भी वाहन इस पर चढ़ेगा वह सौ ...