लखनऊ, फरवरी 22 -- अवध चौराहे पर अंडरपास बनने की दिशा में सेतु निगम ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। दो माह में पाइलिंग बनने, मिट्टी की जांच होने और कंक्रीट की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट आने के बाद अब एक लेन में टनल बनाने का काम शुरू हो गया। पहले चरण में यह काम मानकनगर पारा की ओर से अवध चौराहे के बीच 100 मीटर टनल की खुदाई शुरू की गई है। दूसरे चरण में वीआईपी रोड पर 100 मीटर टनल की खुदाई का काम शुरू होगा। दरअसल, यूपी स्टेट ब्रिज कारपोरेशन की क्वालिटी टीम मौके पर पहुंचकर कंक्रीट की जांच की थी। टेस्टिंग में बेहतर गुणवत्ता पाए गए। सेतु निगम के डीपीएम उमाकांत शुल्का, अलोक द्विवेदी और सेतु निगम के सहायक अभियंता जेएस तिवारी ने अवध अंडरपास बनाने में क्रंक्रीट के इस्तेमाल की जांच में पास होने की रिपोर्ट सौंपी। प्रोजेक्ट मैनेजर फरीद अहमद ने बताया कि अगले...