लखनऊ, मई 12 -- निगोहां के एक युवक ने पत्नी से तंग आकर बेटी से कहकर फेसबुक पर दो पन्ने का सुसाइड नोट पोस्ट करवा दिया। सुसाइड नोट वायरल होने पर पुलिस ने छानबीन कर उसे समझा- बुझाकर सुसाइड नोट डिलीट करवा दिया। थाना प्रभारी निगोहां अनुज सिंह के मुताबिक शनिवार देर रात फेसबुक पर दो पन्ने के सुसाइड नोट वायरल होने की सूचना मिली। खोजबीन की तो पता चला कि नोट निगोहां के रहने वाले एक युवक ने वायरल किया है। वह पेशे से ड्राइवर है। युवक की लोकेशन पीजीआई के कल्ली पश्चिम में मिली। आनन-फानन में पीजीआई इंस्पेक्टर को इस बारे में जानकारी दी गई। पीजीआई पुलिस ने युवक से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि अभी वह कानपुर में है। अपनी पत्नी से वह परेशान हो गया है। सुसाइड नोट उसने बेटी से कहकर फेसबुक पर पोस्ट कराया था। फोन पर उसे समझाया गया है। इसके बाद उसने बेटी को...