हरदोई, जून 6 -- संडीला। स्टेज सजाने वाले के सिर पर गमला मारकर उसे घायल कर दिया गया। दो हमलावर लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूदानखेड़ा मजरा जवर निवासी रमेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया सगा छोटा भाई अशोक कुमार शादी बारात में जयमाल स्टेज सजाने का काम करता है। मंगलवार की रात उसका भाई गांव के राजू की लड़की के विवाह में स्टेज सजाने का काम कर रहा था। तभी राजू के रिश्तेदार ग्राम पिपरी थाना माल से विवाह में आए थे। वे वहां किसी बात पर उसके भाई से वाद-विवाद करने लगे। इस बीच कैलाश व देवराज निवासी पिपरी ने अशोक के सिर पर लोहे का गमला उठाकर जान से मार देने की नियत से मार दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। 108 एंबुलेंस से इलाज को लेकर सीएचसी संडीला पहुंच गया, जहां पर इलाज चल रहा है। प...